chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : कैबिनेट की बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम साय को सौंपा अपना पत्र

रायपुर । कैबिनेट की बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने सीएम साय को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. इसके पहले बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद थे.

इस्तीफे के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं. आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा. मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं. मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है. मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा. केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने का मुझे मलाल नहीं है.

 

Share This: