chhattisagrhTrending Now

इंडियन ऑयल अडानी वेंचर्स लिमिटेड ने रायपुर टर्मिनल पर संरचना-मउंटेड सोलर पॉवर प्लांट किया स्थापित

रायपुर । इंडियन ऑयल अडानी वेंचर्स लिमिटेड ने अपने (गुजरा, लखोली) रायपुर टर्मिनल पर संरचना-मउंटेड सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया है, जिसका उद्धघाटन उनके प्रबंधनिदेशक. कैप्टन. अनुभव जैन ने 11 जून को किया।

यह स्थापना उनकी उर्जा जरुरतों का लगभग 45% पूरा करने में सहायक होगी साथ ही CSR के तहत ग्राम पंचायत गुजरा में सामुदायिक भवन एवं ग्राम पंचायत देवदा के आश्रित ग्राम सोनपैरी मे नए कंप्यूटरों के साथ सर्व सुविधा युक्त कंप्यूटर प्रशिक्षण भवन का भी उद्घाटन किया गया। एच. आर. डॉ. शंकर बिभूति इंडियन ऑयल अदानी वेंचर्स लिमिटेड गुजरा

Share This: