chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : शतरंज तिहार का शानदार आगाज, 53 प्रतियोगियों ने जीत हासिल कर दूसरे राउंड में किया प्रवेश

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ प्रथम चक्र में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने मैच जीतकर 1 अंको के साथ दूसरे चक्र में प्रवेश किया अभी तक प्राप्त रिजल्ट के अनुसार आशुतोष बनर्जी,यशद बाम्मबेश्वर ,गगन साहू,रूपेश मिश्रा,शुभांकर बामेलिया ,आर के गुप्ता,प्राची यादव,हितांशी मुदलियार,समेत 53 प्रतियोगियों ने 1 अंको के साथ दूसरे चक्र में प्रवेश किया है।

अभी भी 25 बोर्डो पर कांटे का संघर्ष जारी है। कल इस प्रतियोगिता का 2रा और 3रा राउंड है एवम 16 तारीख को प्रतियोगिता का फाइनल होगा इस प्रतियोगिता मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है एवम सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर हेमा नागेश्वर ,दिव्यांशु उपाध्याय,राजेश्वरी ध्रुववंशी,तथा अनूप झा है।

Share This: