
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को हुए बलवाकांड में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. विष्णुदेव साय सरकार ने बलौदा बाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी को हटा दिया है. चौहान की जगह दीपक सोनी बलौदा बाजार, भाटापारा के नए कलेक्टर होंगे. विजय अग्रवाल को बलौदा बाजार का एसपी बनाया गया है. इस मामले में अभी तक अलग-अलग 7 एफआईआर दर्ज हुई हैं. पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें, 10 जून को सतनामी समाज ने शहर में उग्र आंदोलन किया था. आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इसके बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था.
बलौदा बाजार में धारा 144 लागू
बता दें कि बलौदा बाजार में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह धारा 16 जून तक जारी रहेगी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस घटना में 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को रायपुर रेफर किया गया है. फिलहाल, शहर में स्थिति सामान्य है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी में 16-17 दिन पहले अमर गुफा में जैतखाम की तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद सतनामी समाज ने इस बात पर आपत्ति ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था. सतनामी समाज आरोपी की पहचान नहीं कर सका और सीबीआई जांच की मांग की. इसके बाद उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया.