CG BREAKING : रेलवे ट्रैक पर मिली लड़की की कटी हुई लाश, पहचान नहीं, हाथ में लिखा ..

CG BREAKING: Girl’s mutilated body found on railway track, not identified, written in hand..
जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के खोखसा रेलवे ट्रैक पर लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिला है। ट्रेन से गिरने से युवती की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। पूरा मामला नैला चौकी उप थाना क्षेत्र का है।
नैला चौकी प्रभारी भागवत डहरिया ने बताया कि देर शाम रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी। एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि युवती की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। लड़की की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। लड़की ने काली जींस, काली फुल स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसके बाएं हाथ पर SAAA लिखा हुआ है। अपनी बाईं उंगली में 2 अंगूठियां और दाहिने हाथ में रस्सी पहनी हुई है।