CONGRESS PARLIAMENTARY PARTY MEETING : सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खरगे के प्रस्ताव पर लगी मुहर
CONGRESS PARLIAMENTARY PARTY MEETING: Sonia Gandhi becomes leader of Congress Parliamentary Party, Kharge’s proposal approved
नई दिल्ली। सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई हैं. खरगे के प्रस्ताव पर मुहर लग गई हैं.
कांग्रेस कार्य समिति ने शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें. निचले सदन में पार्टी संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना भी की गई और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया.