देश दुनियाराजनीति

CISF सुरक्षाकर्मी के थप्पड़ इंसिडेंट के बाद आय कंगना रनौत का बयान

नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने 2024 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा। पहली ही बार उन्हें अपने होम टाउन ‘मंडी’ से लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर मिला था, जहां उन्होंने भारी वोटों से कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत हासिल की।

राजनीति में एक नया सफर शुरू करने के लिए तैयार कंगना रनौत ‘मंडी’ की सांसद बनने के बाद कुछ घंटे पहले ही कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए बताया था । र्लियामेंट ज्वाइन करने के लिए कंगना दिल्ली आ गयी हैं, लेकिन राजधानी पहुंचने से पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ अप्रिय घटना हो गई। उन्हें सीआइएसएफ की सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। अब इस घटना पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है।

कंगना रनौत ने बताया चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो पोस्ट करके पूरी घटना का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं, मीडिया और शुभचिंतकों के भी, मैं सुरक्षित हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ।

मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में महिला कर्मचारी, जो CISF की सुरक्षाकर्मी थीं, उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया। वो मुझे गालियां देने लगीं और जब मैंने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मेरा कंसर्न सिर्फ यही है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जाएगा।”

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: