chhattisagrhTrending Now

CG Crime News : पुष्पवाटिका में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

सरगुजा। सरगुजा जिले के लखनपुर में नेशनल हाइवे के किनारे पुष्पवाटिका में मंगलवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला। युवक की हत्या गला घोंटकर किए जाने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जो उनके साथ सोमवार शाम घूमते देखे गए थे। जांच के लिए मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में लखनपुर के तालाब के पास बने पुष्पवाटिका में सुबह युवक का शव पड़ा मिला। मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने युवक का शव पड़ा देख सूचना पुलिस को दी। युवक की शिनाख्त रजपुरी निवासी रामनारायण गोंड़ (32) के रूप में की गई है।

घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के गले एवं चेहरे में निशान होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट की गई है एवं उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम मौके पर पहुंची। सूरजपुर से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात् पीएम करा परिजनों को सौंप दिया है। लखनपुर पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध बीती शाम मृतक के साथ घूमते देखे गए थे। परिजनां के अनुसार मृतक रामनारायण गोंड सोमवार को घर से निकला था, फिर नहीं लौटा। दोस्तों से पूछताछ में भी उसका पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: