LOK SABHA VOTE COUNTUING : 4 जून को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के इन दिग्गजों के चुनाव परिणाम पर टिकी रहेंगी सभी की निगाहें

LOK SABHA VOTE COUNTING: On June 4, all eyes will be on the election results of these stalwarts of Chhattisgarh and Madhya Pradesh.
रायपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब मात्र चंद घंटे से बचे हैं. ऐसे में आम चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. चार जून को आने वाले चुनाव परिणामों का जहां सभी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, सभी मतगणना केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
मध्य प्रदेश में इन सीटों पर होगी सभी निगाहें –
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. इनमें से भाजपा के पास 28 और कांग्रेस के के पास छिंदवाड़ा की एकमात्र सीट है. इस बार के चुनाव में क्या होगा, इसका फैसला तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, दिग्गजों की जीत हार पर सबकी निगाहें रहेंगी. यहां जिन दिग्गजों की शाख दांव पर है, उनमें गुना से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा, रतलाम से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और मंडला के चुनाव परिणाम पर सब की निगाहें टिकी रहेंगी. अब देखना ये होगा कि इनमें से किन दिग्गजों के सिर जीत का सेहरा सजेगा और किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ में ये सीटें रहेंगी फोकस में –
बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. वर्तमान में भाजपा के पास 9 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं. यहां भी कई ऐसी सीटें हैं, जहां दिग्गजों की साख दांव पर हैं. मतगणना के दौरान यहां भी लोगों की निगाहें खास तौर से इन पर सीटों पर टिकी रहेंगी कि उन दिग्गजों का क्या होगा. इनमें बस्तर से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा, राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय, कोरबा से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रत्याशी सरोज पांडेय और कांग्रेस के ज्योत्सना महंत के नाम शामिल है.