आयुक्त ने सपे्र स्कूल मैदान का किया निरीक्षण , मैदान और शौचालय को सुव्यवस्थित करवाने के दिये निर्देष

Date:

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम के माघव राव सपे्र स्कूल मैदान की वर्तमान व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम जोन 4 जोन कमिष्नर श्री राकेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिषन रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिषन योगेष कडु, जोन उपअभियंता श्री गोपाल प्रधान एवं संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया ।

सपे्र स्कूल मैदान के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जोन 4 कमिष्नर को स्कूल परिसर के शौचालय की अभियान पूर्वक व्यवस्थित सफाई जोन से करवाकर स्वच्छता कायम करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने सपे्र स्कूल मैदान को खिलाड़ियों के हितार्थ व्यवहारिक आवष्यकतानुसार सुव्यवस्थित करवाने का कार्य शीघ्र करने के निर्देष जोन 4 कमिष्नर को दिये। आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान सपे्र स्कूल मैदान में वाॅलीबाल खेल रहे बच्चों को देखा व उनसे मिलकर वाॅलीबाल के संबंध में चर्चा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related