
CG BREAKING: Hearing will be held today on the death of 19 people in Kawardha
बिलासपुर। कवर्धा में भीषण सड़क हादसे 19 लोगों की मौत मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस के बेंच में आज मामले की सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने दुर्घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है।छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने कवर्धा जिले में हुए सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत को जनहित याचिका माना है।
चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्रार जनरल को जनहित याचिका के रूप में प्रकरण की फाइल तैयार करने और रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए हैं। जनहित याचिका की पहली सुनवाई 24 मई को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में होगी। इससे पहले भी चीफ जस्टिस ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्वत: संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है।
इसमें छग शासन के मुख्य सचिव, प्रदेशभर के कलेक्टर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्टेट हाइवे के आला अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।