SEX RACKET BUSTED : बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालत में 2 लड़कों के साथ मिली 3 लड़कियां

SEX RACKET BUSTED: Big sex racket busted, 3 girls found with 2 boys in suspicious condition
धार। मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन युवतियों और 2 युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। यह सेक्स रैकेट एक घर में चलाया जा रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने पीथमपुर के युवराज ढाबे पर भी दबिश दी है और जांच की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
बंगाल की रहने वाली लड़कियां गिरफ्तार –
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 1 थाना पुलिस को लगातार सुचना मिल रही थी कि, संजय जलाशय AB रोड सेक्टर-1 में देह व्यपार का गोरख धंधा चल रहा है। लगातार मिल रही सुचना के बाद पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान पुलिस ने तीन युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि, तीनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और यहां रहकर देह व्यापार करती है।