CG VIRAL NEWS : जब मैनपाट घूमने आई विदेशी महिला ने मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

CG VIRAL NEWS: When the foreign woman who came to visit Mainpat recited Hanuman Chalisa in the temple
अंबिकापुर। भारतीय संस्कृति की छाप देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंच चुकी है। कई देशों के लोग भारतीय संस्कृति, परंपरा व पूजा-पाठ के तौर-तरीके जानने यहां आते हैं। इसी बीच जर्मनी से 2 महिला टूरिस्ट छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट में घूमने आईं हैं।
इनमें शामिल एक महिला का हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा पाठ करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि हनुमान चालीसा का पाठ जर्मन महिला को कंठस्थ है।
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में इन दिनों 2 जर्मन महिलाएं घूमने आई हैं। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति के साथ वे टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट समेत यहां स्थित सभी रहस्यमयी जगहों पर गईं और लुत्फ उठाया।
तिब्बतियों के रहन-सहन व मंदिर भी गईं। इसी बीच हनुमान मंदिर में बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इनमें शामिल एक जर्मन महिला को पूरा चालीसा पाठ कंठस्थ है।
महिला का संगीतमयी चालीसा पाठ करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला ने चालीसा पाठ का अंत जय श्रीराम बोलकर किया, यह देख वहां मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाईं।
दोनों ने की मैनपाट की तारीफ जर्मन महिलाओं ने मैनपाठ के दलदली, पाताल कुआं, उल्टा पानी सहित अन्य स्पॉट्स की जमकर तारीफ की। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के बारे में भी उन्होंने तिब्बतियों से जानकारी ली।