Trending Nowशहर एवं राज्य

CM STATEMENT : AAP को कुचलने में PM ने कोई कसर नहीं छोड़ी – अरविंद केजरीवाल

 

CM STATEMENT: PM left no stone unturned to crush AAP – Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) को कुचलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।’ यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही है। वह 10 मई को जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हुए। रिहाई के एक दिन बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने हमारी पार्टी के चार शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया और सोचा कि पार्टी नहीं बचेगी। 75 साल में किसी भी पार्टी को इस हद तक परेशान नहीं किया गया। यह स्पष्ट तानाशाही है।” सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा।

केजरीवाल ने 11 मई को अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे। ‘भारत माता की जय’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह भगवान हनुमान का आशीर्वाद है कि वह 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आए।

उन्होंने कहा, “मैं जेल से सीधे आपके पास आ रहा हूं। 50 दिनों के बाद आपके साथ रहना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अभी अपनी पत्नी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था। बजरंग बली का आशीर्वाद मुझ पर और आम आदमी पार्टी पर है। उनकी कृपा से मैं आज यहां खड़ा हूं।”

 

 

Share This: