chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : पहली बार वोट देने गई थी युवती, आकाशीय बिजली चपेट में आने से हुई मौत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक लड़की वोट डालने आई थी. उसके घर लौटते वक्त मौसम अचानक पलट गया. आंधी-तूफान के बीच युवती पर आकाशीय बिजली गई. इससे वह झुलस गई. परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. युवती पहली बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने आई थी. पूरी घटना मैनपाट ब्लॉक के ग्राम कोट मतदान केंद्र से लौटते वक्त हुई. जानकारी के मुताबिक, 21 साल की कबूतरी दास सरगुजा लोकसभा के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने गई थी. उसने लमगाव क्षेत्र के कोट पोलिंग बूथ में वोट किया था. उसके बाद वह वापस लौट रही थी. इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.

जानकारी के मुताबिक, उसका भाई और मां भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. युवती को तुरंत अंबिकापुर के निजी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे उस वक्त हुई, जब अचानक बारिश होने की वजह से तीनों एक पेड़ के नीचे बैठ गए थे. कबूतरी के भाई और मां खतरे से बाहर हैं.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: