Trending Nowशहर एवं राज्य

LOK SABHA ELECTION NOMINATIONS : राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने भरा पर्चा, देखें VIDEO

LOK SABHA ELECTION NOMINATIONS: Rajnath Singh and Smriti Irani filed nominations, see VIDEO

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में सोमवार का दिन दिग्गज नेताओं के नामांकन का है। लखनऊ से भाजपा के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल कर दिया। बिहार की सारण लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी नामांकन दाखिल किया। इन सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा की। वहीं राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान मंदिर में माथा टेका। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो किया। राजनाथ सिंह लगातार दो बार से लखनऊ लोकसभा सीट जीत रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस-सपा के साझा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा से है। अमेठी में 2019 में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने इस बार भी स्मृति को मैदान में उतारा है, लेकिन कांग्रेस अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। बिहार की सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के मुकाबला एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है।

Share This: