chhattisagrhTrending Now

Lok Sabha Elections : आज राहुल गांधी के सभा स्थल का जायजा लेंगे दीपक बैज

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बिलासपुर और जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। बैज दोपहर 12 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में प्रस्तावित राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद बिलासपुर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।

बता दें कि 29 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सकरी में राहुल की सभा के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से अनुमति ले ली है। राहुल गांधी की जितनी भी आमसभा हुई है तखतपुर विधानसभा में हुई है। वर्ष 2018 की विधानसभा में तखतपुर शहर में व 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान म सिंचाई कालोनी सकरी में व 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भरनी के मैदान में हुई थी।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: