Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO : पार्टी कार्यकर्ता को मारा धक्का और पकड़ा गिरेबान, अधीर रंजन चौधरी का वीडियो वायरल

VIDEO: Party worker pushed and caught, Adhir Ranjan Chaudhary’s video goes viral

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर टीएमसी ने एक वीडियो शेयर कर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। चुनाव प्रचार के दौरान उन पर टीएमसी के कार्यकर्ता से भिड़ने का आरोप लगा है। इस कथित वीडियो पर अधीर रंजन चौधरी ने भी सफाई दी है।

तृणमूल कांग्रेस के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कथित तौर पर अधीर रंजन चौधरी व उनके सुरक्षागार्ड एक युवक की तरफ बढ़ते हैं। इस दौरान उनका सुरक्षागार्ड वीडियो बनता हुआ दिख रहा है। कथित तौर अधीर रंजन उस व्यक्ति को धक्का देते हैं और फिर उसका गिरेबान पकड़ लेते हैं। टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी टीएमसी के कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं।

अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई –

कांग्रेस नेता और बरहामपुर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार के बाद घर जा रहा था, तो कुछ लोग आए और ‘वापस जाओ’ का नारा लगाने लगे। मैं कार से बाहर निकला, तो वे कहने लगे कि मैंने ‘वापस जाओ’ का नारा लगाया है। आपने पिछले 5 वर्षों में कुछ भी नहीं किया।

Share This: