Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI SPEECH : पीएम मोदी का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी, आर्टिकल 370 पर मल्लिकार्जुन खरगे को नवादा से दिया जवाब

PM MODI SPEECH: PM Modi’s vigorous election campaign continues, replied to Mallikarjun Kharge from Nawada on Article 370.

नवादा (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा में हैं, जहां रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली से पहले बिहार की सियासत गर्म है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, बीते 10 साल में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। पूरी दुनिया में भारत का डंंका बज रहा है। हम देश से गरीबी खत्म करने के मिशन पर हैं।

मोदी का मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब –

पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राजस्थान में दिए उनके बयान का नवादा की धरती से जवाब दिया। खरगे ने इस बात पर आपत्ति दर्ज करवाई थी कि मोदी आर्टिकल 370 का कश्मीर के बाहर जिक्र क्यों कर रहे हैं?

मोदी ने कहा, मुझे इस बयान पर शर्म आती है। क्या जम्मू-कश्मीर हमारे देश का हिस्सा है या नहीं? कांग्रेस सुन ले। जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वालों में बिहार के जवान शामिल है, राजस्थान के जवान शामिल हैं। यह टुकड़े-टुकड़े करने वाली गैंग से प्रेरित भाषा है। शहीदों का अपमान सहन नहीं किया सकता है।

पीएम मोदी संबोधन की बड़ी बातें –

मैं ​बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं। मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का सामर्थ्य है।

ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है। नवादा लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की भी कर्मभूमि है। मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं।

गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के एक बड़े नेता ने कहा है कि मोदी की गारंटी पर बैन लगना चाहिए। मैं आपसे पूछता हूं क्या मोदी गैर-कानूनी काम कर सकता है? यदि मैं 24 घंटे कड़ी मेहनत की गारंटी देता हूं तो क्या गलत है?

पीएम मोदी की रैली पर लालू की बेटी का तंज –

नवादा में पीएम मोदी की रैली पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सारण में चीनी मिल स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया।

मोदी की गारंटी पर पूरी दुनिया को भरोसा: चिराग पासवान –

वहीं पीएम मोदी की नवादा रैली पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ‘सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया को भी पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। एक तरफ हमारे पास पीएम की गारंटी है और दूसरी ओर एक मजबूत गठबंधन (एनडीए) है, जो आश्वस्त करता है कि हम बिहार में 40/40 सीटें जीतने जा रहे हैं।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: