BREAKING : 4 करोड़ के साथ BJP नेता रेलवे स्टेशन में पकड़ाएं

Date:

BREAKING: BJP leader caught with Rs 4 crore in railway station

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सख्ती जारी है। चुनावों में वोटरों को लुभाने और अवैध पैसों को रोकने के लिए आयोग ने नियम बनाए हैं। चौक-चौराहों से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सख्त चेकिंग की जा रही है। ऐसे ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान 4 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस ने बीजेपी से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामला तांबरम रेलवे स्टेशन का है। यहां अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर पैसा ले जाने की कोशिश कर रहे 3 लोगों को हिरासत में लिया है। ये 6 बैग में चार करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे। हिरासत में लिए गए लोगों में एक बीजेपी का सदस्यऔर होटल का मैनेजर सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सतीश नाम के आरोपी ने कबूल किया है कि वह बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नैयिनार नागेंद्रन की टीम के निर्देशों के मुताबिक काम कर रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी जांच की बात कही जा रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related