गुढ़ियारी आगजनी मामले को लेकर इस कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यह आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई

Date:

रायपुर। गुढ़ियारी के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगे आग मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पूरे अग्निकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह आग लगी नहीं है बल्कि आग लगाई गई है. मुख्यमंत्री का विभाग है, मुख्यमंत्री के विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है. इसी को दबाने के लिए यह आगजनी की गई है. सारे अफसर ,मंत्री ,नेता उसे दबाने में लगे हैं।

बता दें कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पीछे स्थित सीएसपीडीसीएल के ट्रांसफार्मर गोदाम में कल भीषण आगजनी की घटना सामने आई थी। करीब 10 घंटे तक यह आग धधकती रहे जिसकी चपेट में आये सैकड़ो बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक हो गये यह आग इतनी भीषण थी की रायपुर समेत 20-30 किलोमीटर दूर से भी इसके धुंए आसमान में नजर आ रहे थे। हालांकि दर्जनों दमकल वाहनों और राहत टीम की कड़ी मशक्कत के बाद रात तक इस आग पर काबू पा लिया गया। रात में ही सीएम विष्णुदेव साय भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घटना की जाँच की बात कही थी।

सीएम के इसी निर्देश के बाद इस घटना के 24 घंटे बीतने से पहले ही प्रशासन ने आसपास के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। जानकारी के मुताबिक़ इस आगजनी से करीब 40 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा हैं। (Gudhiyari me lagi bhayankar aag) इन सभी 40 परिवारों को 9 हजार रुपये प्रति परिवार के हिसाब से सहायता राशि दी गई हैं। इस तरह प्रशासन ने 3 लाख 60 हजार रूपए की सहायता राशि परिवारों को वितरित किया हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related