chhattisagrhTrending Now

Dilip Singh Hora passes away : नहीं रहे बीजेपी नेता दिलीप सिंह होरा, लंबे समय से अस्पताल में चल रहा था इलाज

Dilip Singh Hora passes away : बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह होरा का बीति रात यानि 1 अप्रैल को निधन हो गया। आज उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलीप सिंह होरा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली। परिजनों के जानकारी के मुताबिक दिलीप सिंह होरा का इलाज रायपुर शहर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो सका। इसके बाद परिजन उन्हें घर ले आए।

अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे दिलीप सिंह

दिलीप सिंह होरा परिजनों और डॉक्टर की निगरानी में घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे। दिलीप सिंह होरा स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान थे। वे अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। वे कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई थे। 2 अप्रैल को देवेंद्र नगर मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।

बता दें कि धमतरी के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के छोटे भाई दिलीप सिंह होरा की अंतिम यात्रा निवास स्थान A1 साईं नगर रायपुर से आज निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम देवेंद्र नगर रायपुर में किया जाएगा। दिलीप होरा पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर थे।

Share This: