Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं, पेशी के लिए जाते जाते बोले केजरीवाल ..

BREAKING: Whatever the PM is doing, he is not doing it right, Kejriwal said while leaving for the hearing.

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी कस्टडी आज समाप्त हो गई है. एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने उनकी 15 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी है. कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं.”

केजरीवाल की कोर्ट में पेशी से पहले तिहाड़ जेल में मीटिंग भी चल रही है और कथित रूप से यह भी तय किया जा रहा है कि उन्हें तिहाड़ में किस नंबर जेल में रखा जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों में तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग हुई है. आज भी 11 बजे एक हाई लेवल मीटिंग शेड्यूल थी. पिछली मीटिंग में इस बात की चर्चा की गई कि अगर केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जाता है तो उन्हें किस नंबर के जेल में रखा जा सकता है. साथ ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था. बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी. अब आज कोर्ट में पेशी के बाद स्पष्ट होगा कि आखिर केजरीवाल के पक्ष में आगे क्या होगा.

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: