Trending Nowदेश दुनिया

Krishna Janmabhoomi case : कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका हुई खारिज…

Krishna Janmabhoomi case : कृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज का दी है साथ ही शीर्ष अदालत ने मुस्लिम पक्ष से हाईकोर्ट जाने को कहा है। बता दें कि मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें हाई कोर्ट ने इस विवाद से जुड़े 15 मुकदमों को एक साथ जोड़कर सुनवाई करने का फैसला लिया था।

SC ने याचिका को किया खारिज

पीठ ने मुस्लिम पक्ष को आदेश दिया, “याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को वापस लेने का आह्वान किया है। हम उच्च न्यायालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका को पुनर्जीवित करने की स्वतंत्रता के साथ वर्तमान एसएलपी को खारिज करते हैं।”

हाईकोर्ट का कहना था कि ये सभी मुकदमे एक ही तरह के हैं और इनमें एक ही तरह के सबूतों के आधार पर फैसला होना है। ऐसे में, समय बचाने के लिए इन मुकदमों की सुनवाई एक साथ होनी चाहिए।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: