LIVE: State level Mahapanchayat conference begins, Panchayat representatives from across the state arrived..
रायपुर। प्रदेश स्तरीय महापंचायत सम्मेलन के आयोजन की शुरुआत हो गई है। महापंचायत में प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे हैं। केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल कार्यक्रम में शामिल हैं। उनके साथ पंचायत मंत्री विजय शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
बता दें, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया जाएगा। इसके अलावा 833 ज्ञानोदय वाचनालय के लिए 25 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाएगा। वहीं 600 ग्राम पंचायत में कंप्यूटर प्रदान करने राशि भी दी जाएगी। जिन सरपंचों ने अपने-अपने गांव का विकास किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं लखपति दीदी और ड्रोन दीदियों का भी सम्मान होगा। नियद नेल्ला ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान होगा।

