RAID BREAKING : पूर्व डिप्टी सीएम के करीबी के ठिकानों पर ED का छापा, नेताओं में हड़कंप ..

RAID BREAKING: ED raids the properties close to former Deputy CM, stir among leaders..
लालू यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी बालू माफिया सुभाष यादव ED ने शिकंजा कसा है. उनके कई ठिकानों पर छापे मारी हो रही है. सुभाष यादव आरजेडी नेता हैं और झारखंड से आरजेडी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. दानापुर समेत तकरीबन 6 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के आवास पर ईडी (ED) की टीम शनिवार को छापेमारी करने पहुंची. ईडी सुभाष यादव के खिलाफ ये कार्रवाई बालू कारोबार से संबंधित मामले में कर रही है.