CG BIG BREAKING : भाजपा नेता की बेरहमी हत्या, नक्सलियों ने फिर बड़ी वारदात को दिया अंजाम

CG BIG BREAKING: Brutal murder of BJP leader, Naxalites again committed a big crime
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है. एक बार फिर से नक्सलियों ने कायराना करतूतकरते हुए भाजपा नेता पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गई है. बताया जा रहा है किशादी समारोह में शामिल होने गए जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर नक्सलियों नेप्राणघातक हमला किया है. जिसमें वह गभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरा मामला तियानार थाना क्षेत्रका है।
बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के शांति वार्ता प्रस्ताव के बीच नक्सलियों के स्माल एक्शन की टीम ने बड़ी घटना को अंजामदिया है. हाल ही में गृहमंत्री ने नक्सलियों से बातचीत करने की पहल की थी. इस बीच आज माओवादियों ने जनपद सदस्य औरसहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. तिरुपति कटला शादी समारोहमें शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।