Trending Nowशहर एवं राज्य

बम्लेश्वरी मंदिर स्क्रीन में चला अश्लील वीडियो, केस साइबर सेल को सौंपा

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में अश्लील फिल्म के प्रसारण के मामले को साइबर सेल के हवाले कर दिया गया है। वहीं सीसीटीवी का संचालन करने वाली कंपनी के इंजीनियर भी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम को 5.40 बजे के आसपास अचानक सीसीटीवी के स्क्रीन पर अश्लील फिल्म करीब एक मिनट तक प्रसारित हुआ था। इसको लेकर बवाल मच गया। मंदिर ट्रस्ट ने तत्काल पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम की अगुवाई में घटना की जांच के लिए साइबर सेल को जिम्मा दिया गया है, वहीं बम्लेश्वरी मंदिर के ऊपर और नीचे स्थित मंदिर में धार्मिक प्रचार-प्रसार का कार्य सम्हाल रही ऋषभ इनोवेशन कंपनी ने अपने इंजीनियरों को घटना की असल वजह का पता लगाने का निर्देश दिया है।

क्लोज सर्किट टीवी में आपत्तिजनक फिल्म का प्रसारण ऐसे वक्त में हुआ, जब मंदिर में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष और बच्चे श्रद्धालु के तौर पर दर्शनार्थ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्टर में ब्लू फिल्म के प्रसारण से लोगों की भावनाएं भी आहत हुई है। मंदिर ट्रस्ट और पुलिस ने घटना को बेहद संगीन माना है। सुबह से ही साइबर सेल के प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ जांच कर रहे हैं। साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सीसीटीवी में अचानक आपत्तिजनक फिल्म कैसे अपलोड होकर प्रसारित हुआ। वहीं मंदिर के नेट को हैक करने की कोशिश की भी पतासाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। मंदिर में लगे सीसीटीवी की हर गतिविधि की बारीकी से जांच की जा रही है।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: