राज्यपाल रमेश बैस ने की MAFSU के 11वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता

Date:

रायपुर/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से महाराष्ट्र पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय (एमएएफएसयू) के 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। 1769 उम्मीदवारों को डिग्री प्रदान की गई, जबकि 95 उम्मीदवारों को स्वर्ण और रजत पदक दिए गए। स्नातक करने वाले तीन विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल का संदेश पढ़ा गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया, जबकि एमएएफएसयू के कुलपति नितिन पाटिल ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और स्नातक छात्र उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related