CG BREAKING : बीमारी नहीं है विधायक देवेंद्र यादव .. अनुपस्थिति का मुद्दा सदन में गूंजा
CG BREAKING: MLA Devendra Yadav is not ill. The issue of absence echoed in the House.
रायपुर। कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव ने अपरिहार्य वजह बताकर विधानसभा की बैठकों में उपस्थित नहीं होने की जानकारी देते हुए छुट्टी मांगी है। उनकी अनुपस्थिति का मुद्दा सदन में गूंजा। उन्होंने 5 फ़रवरी से 01 मार्च तक सदन से अनुपस्थित रहने की इजाजत मांगी है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कहा कि देवेंद्र यादव के खिलाफ प्रकरण चल रहा है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी है। सदन में उनकी अनुपस्थिति की क्या यही वजह है?
वहीं संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, सदन इस बात से चिंतित है कि वह 25 दिन सदन में क्यों उपस्थित नहीं होंगे। हम उनका अपरिहार्य कारण जानना चाहते हैं। यदि वह बीमार हैं तो सदन उनकी चिंता करेगा।
कार्यक्रम में शामिल हो रहे मगर यहां क्यों नहीं..? –
उधर, भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा, देवेंद्र यादव राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा में भी शामिल हो रहे हैं। फिर सदन में उनकी अनुपस्थिति की क्या वजह है? आसंदी ने व्यवस्था दी है कि इस मामले पर अध्यक्ष निर्णय लेंगे।