Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : CGPSC गड़बड़ी को सीएम ने बताया महाघोटाला, बजट को लेकर कहा ..

CG BREAKING: CM called CGPSC irregularities a mega scam, said regarding the budget..

रायपुर। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने आज बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने पीएससी घोटाले पर ईओडब्लू की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर पर भी चर्चा की। इस बीच मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल की बजट कैसा रहेगा? इस पर सीएम साय ने कहा कि इंतज़ार कीजिये, बजट बहुत बढ़िया रहेगा।

इससे पहले कल सीएम साय ने छग लोकसेवा आयोग में सामने आये गड़बड़ी पर अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर इस पूरे गड़बड़ी को महाघोटाला करार दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “आज CGPSC महाघोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारियों एवं नेताओं पर EOW ने FIR दर्ज कर दी है। इस महाघोटाले में अपने भविष्य की बलि देने वाले मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा। गुनहगार बचेंगे नहीं, हम आपकी प्रतिभा का सौदा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुँचा कर रहेंगे।”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: