BOLLYWOOD ALERT: Scam happening in the name of Salman Khan
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने एक स्टेटमेंट जारी कर एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को मिलने वाले फेक कॉल्स के आगाह किया है. प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया कि फिलहाल वो किसी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की भी बात कही गई.
SKF नहीं कर रही कास्टिंग
सलमान खान प्रोडक्शन हाउस ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट से ये तो साफ है कि वो फलहाल किसी फिल्म की कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस के जानने में ऐसे कई मामले आए जहां लोगों से SKF के बैनर तले बनी रही फिल्म को लेकर कास्ट करने की बात कही गई. इस कास्टिंग में सलमान खान का भी नाम इस्तेमाल किया गया. एक्टर का नाम बदनाम ना हो इसके लिए टीम ने ट्विटर पर एक एडवायजरी जारी की और लोगों को अलर्ट किया.
प्रोडक्शन टीम ने लिखा- ये साफ कर दें कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स फिलहाल कोई कास्टिंग कर रहा है. हमने अपनी किसी फ्यूचर फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट्स हायर नहीं किए हैं. इससे जुड़े ऐसे किसी भी ईमेल या मैसेज जो आपको मिले हों, उनपर विश्वास ना करें. जो भी SKF या सलमान खान का नाम किसी गलत तरह से इस्तेमाल करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
SKF के बैनर तले बनी बड़ी फिल्में
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सलमान की टीम की ओर से ऐसा कोई अलर्ट मैसेज दिया गया हो. पिछले साल भी कंपनी ने सलमान का नाम लेकर फेक कॉल्स करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया था और लोगों को आगाह किया था. बता दें, सलमान खान के बैनर तले कई हिट मूवीज बनी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, दबंग फ्रेंचायजी, हीरो, ट्यूबलाइट, नोटबुक, लवयात्री, भारत, कागज, राधे, अंतिम और किसी का भाई किसी की जान शामिल है.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार वो कटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आए थे. वहीं एक्टर जल्द ही करण जौहर के साथ एक फिल्म के कोलैब करने वाले हैं. ये एक एक्शन फिल्म होगी, जिसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म के एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी. इसमें सलमान एक पैरामिलिट्री ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि फिल्म पर काम 2023 में ही शुरू होना था, लेकिन ये 2024 के लिए टाल दी गई है.

