Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

साल के पहले ही दिन मिली राहत, घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए क्या है नई कीमत

हलवाई की दुकानों और शादी-पार्टियों में इस्तेमाल होने वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किये हैं। सरकारी तेल कंपनी ने इस गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली गिरावट की है। नई कीमतें 1 जनवरी, 2024 से लागू हो गई हैं। हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा आज से विमानों में यूज होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों (ATF Fuel) में भी बदलाव हुआ है।

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मामूली गिरावट आई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाले गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये हो गया है। यह पहले 1757 रुपये का आ रहा था। मुंबई में यह सिलेंडर पहले 1710 रुपये का मिल रहा था, जो अब 1708.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1929 रुपये से घटकर 1924.50 रुपये रह गई है। वहीं, कोलकाता में यह गैस सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाए अब 1869 रुपये में मिल रहा है।

एविएशन फ्यूल के दाम में भी बदलाव

1 जनवरी, 2024 से एयरलाइंस में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों (ATF Price) में भी बदलाव हुआ है। अब दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 1,01,993.17 रुपये/Kl हो गई है। कोलकाता में यह कीमत 1,10,962.83 रुपये/Kl, मुंबई में 95,372.43 रुपये/Kl और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपये/Kl हो गई है।

Share This: