Trending Nowशहर एवं राज्य

BJP ने साहू समाज को धोखा दिया : शिव डहरिया

रायपुर। पांच साल सत्ता में रहने वाली कांग्रेस हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।  पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में नगरीय प्रशासन महकमे की जिम्मेदारी संभाल रहे शिव डहरिया ने भाजपा पर साहू समाज के वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना हे कि BJP साहू समाज से CM बनाने की बात करती थी, लेकिन अब विष्णुदेव साय को सीएम बना दिया। BJP से साहू समाज को धोखा मिला है।

बता दें कि 2023 विस चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद OBC वर्ग से सीएम बनाए जाने की चर्चा तेज थी। सीएम रेस में अरुण साव का नाम सामने आया था। लेकिन बीजेपी आलाकमान ने आदिवासी वर्ग को सीएम की कमान सौंप दी। वही सामान्य वर्ग को डिप्टी सीएम भी बना दिया। बात OBC की है तो अरुण साव को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: