Trending Nowशहर एवं राज्य

RAJASTHAN EXIT POLL 2023 : राजस्थान में बीजेपी या कांग्रेस किसकी बन रही सरकार ? टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने चौंकाया

RAJASTHAN EXIT POLL 2023: Whose government will be formed in Rajasthan, BJP or Congress? Today’s Chanakya exit poll surprised

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद गुरुवार को एग्जिट पोल भी सामने आ गए। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन कम-से-कम दो एग्जिट पोल ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के बाद अब टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें दी हैं। राजस्थान में कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी को 39 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। अन्य को 20 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया है।

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है। कांग्रेस को 101 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 89 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। इसके अलावा, अन्य के खाते में नौ सीटें जा सकती हैं। यानी कि राजस्थान में निर्दलीय सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकते हैं।

इसके अलावा, अन्य एग्जिट पोल्स की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, बीजेपी 80-100, कांग्रेस 86-106 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा, टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी 108-128, कांग्रेस 56-72 सीटें जीतने में कामयाब रह सकती है। इसके अलावा, जन की बात के अनुसार, बीजेपी को राजस्थान में 100-122 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस 62-85 सीटें मिल सकती हैं।

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, जबकि 199 सीटों पर मतदान हुआ है। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज है। पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की जीत हुई थी, जिसके बाद अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे। पांच सालों के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कई विवाद सामने आए और दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया। हालांकि, चुनाव के ठीक पहले दोनों साथ आए और बीजेपी के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए चुनाव लड़ा।

Share This: