आज रायपुर पहुंचेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम, एयरपोर्ट से होटल तक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को रायपुर पहुंचेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से होटल तक पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं।
कोर्टयार्ड मैरियट होटल में रुकेंगे खिलाड़ी
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां पहुंचकर कोर्टयार्ड मैरियट होटल में रुकने वाली है। जिसके लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इसके बाद दोनों टीमें कल यानी 30 नवंबर को स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हुई नजर आएगी।