CG SECOND PHASE VOTING : लाइन लगाकर सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट, बोले – रिश्ते में विजय बघेल के हम बाप लगते हैं .. मामला एकतरा
CG SECOND PHASE VOTING: CM Bhupesh Baghel cast his vote by standing in line, said – We are like Vijay Baghel’s father in relationship.. The matter is one sided.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी हैं। कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों के वोट डालने का सिलसिला जारी हैं। वही जनता भी मतदान के लिए उत्साहित हैं और वोट डाल रही हैं। सीएम भूपेश बघेल ने सहपरिवार मतदान किया हैं और कहा – कका अभी जिंदा हैं।
बता दे कि सीएम भूपेश बघेल के सामने भाजपा से विजय बघेल और जोगी कांग्रेस से अमित जोगी चुनावी मैदान में हैं। सीएम ने कहा कोई मुकाबला नहीं हैं यह तो एक तरफा हैं, तो किसी और बात का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता हैं।
#WATCH दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चरण-2 के लिए मतदान जारी हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरुदडीह गांव में मतदान केंद्र संख्या 57 से अपना वोट डाला। pic.twitter.com/C7V2lILTJU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023