
CG BREAKING: CM’s big statement on the allegation of Mahadev app scam
लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में चुनावी प्रचार में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप घोटाले के आरोप पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, महादेव एप का पैसा भारतीय जनता पार्टी को जा रहा है. एप को बंद करने सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है, लेकिन वो नहीं कर पा रही है. इसका मतलब है सट्टा का पूरा पैसा भाजपा कार्यालय जा रहा है इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोरमी विधानसभा के गोड़खाम्ही पहुंचे हैं, जहां आम सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम में लोरमी विधानसभा से जेसीसीजे पार्टी से टिकट नहीं मिलने वाले नाराज मनीष त्रिपाठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इससे लोरमी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को एक नई मजबूती मिलेगी.
सीएम बघेल ने कहा, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं. इस दौरान सीएम बघेल लोरमी विधानसभा के लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, वोटकटवा लोगों से सावधान रहना है. वे नहीं चाहते लोरमी का विकास हो. इस बार लोरमी में भी कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताना है.