CG VOTING PHASE 1: Voting tomorrow on 8 seats of Durg division and 12 seats of Bastar division, apart from Voter ID, 12 other documents will be valid.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान मंगलवार को बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर होगा। लोकतंत्र के महायज्ञ का यह ‘मंगल’ हर मतदाता के जीवन में उम्मीदों की नई किरण के साथ सूरज की तरह चमकेगा। खासकर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। यूं तो हर चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। लिहाजा यहां चुनाव भी दूसरे क्षेत्रों से अलग है। पिछले चुनावों में बंदूक और आतंक के दम पर आम मतदाताओं को दहशत में रखने वाले नक्सलियों के खिलाफ चुनाव आयोग इस बार डटकर मोर्चे पर हैं। सुरक्षा बल के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। सुदुर वनांचलों में भी इस बार 126 बूथ बढ़ा दिए गए हैं, लिहाजा बस्तर के ग्रामीणों को अब अपने आसपास के मतदान केंद्रों में ही मताधिकार का अवसर मिल सकेगा। इसके अलावा पहली बार सभी मतदाताओं को अमिट स्याही लगाई जाएगी।
दुर्ग संभाग की आठ सीटें –
पंडरिया(सामान्य) -नीलकंठ चंद्रवंशी – भावना बोहरा
कवर्धा(सामान्य) -मोहम्मद अकबर – विजय शर्मा
खैरागढ़(सामान्य) -यशोदा वर्मा – विक्रांत सिंह
डोंगरगढ़(एससी) -हर्षिता स्वामी बघेल – विनोद खाडेकर
राजनांदगांव(सामान्य) -गिरीश देवांगन – डा. रमन सिंह
डोंगरगांव(सामान्य) – दलेश्वर साहू – भरत लाल वर्मा
खुज्जी(सामान्य) – भोलाराम साहू – गीता घासी साहू
मोहला-मानपुर(एसटी)- इंद्रशाह मंडावी- संजीव साहा
20 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी : बस्तर संभाग की 12 सीटें –
विधानसभा सीट- कांग्रेस प्रत्याशी – भाजपा प्रत्याशी
अंतागढ़(एसटी)- रूपसिंह पोटाई – विक्रम उसेंडी
भानुप्रतापुर(एसटी)-सावित्री मंडावी- गौतम उइके
कांकेर(एसटी) -शंकर ध्रुव- आशाराम नेताम
केशकाल(एसटी)-संतराम नेताम – नीलकंठ टेकाम
कोंडागांव(एसटी) -मोहनलाल मरकाम- लता उसेंडी
नारायणपुर(एसटी) -चंदन कश्यप – केदार कश्यप
बस्तर(एसटी) -लखेश्वर बघेल – मनीराम कश्यप
जगदलपुर(सामान्य) – जतीन जायसवाल- किरण सिंहदेव
चित्रकोट(एसटी)-दीपक बैज – विनायक गोयल
दंतेवाड़ा(एसटी)-के.छविंद्र महेंद्र कर्मा- चेतराम अरामी
बीजापुर(एसटी) -विक्रम मंडावी – महेश गागड़ा
कोंटा(एसटी) कवासी लखमा- सोयम मुका
वोटर आइडी से अलावा अन्य 12 दस्तावेज होंगे मान्य –
मतदान के लिए वोटर आइडी के अलावा अन्य 12 तरह के दस्तावेज भी मान्य होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 12 वैकल्पिक दस्तावेज को भी मान्य किया हैं। ऐसे मतदाता जो अपना वोटर आइडी पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा यह जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
बस्तर संभाग में मतदान पर एक नजर –
– दो लाख से अधिक पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों के व्यक्तियों का 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य
– 2018 में बस्तर संभाग में 76 प्रतिशत तक मतदान।
– 2023 में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य।
– बस्तर के सात विधायकों को कांग्रेस ने दोबारा दिया मौका
– 21,059 मशीनों से होगा चुनाव
– 5,304 मतदान केंद्रों में 2,431 केंद्रों का होगा सीधा प्रसारण
सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान –
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र।
सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान –
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र
40.78 लाख मतदाता, महिला वोटर ज्यादा –
पहले चरण की 20 सीटों के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं में से 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
