CG BJP MANIFESTO DETAILS : 2 साल के भीतर एक लाख भर्ती, तेंदूपता का संग्रहकों ₹5500 प्रति क्विंटल बोनस, भूमिहीन और खेतीहर मजदूर को ₹10000 सालाना
CG BJP MANIFESTO DETAILS: One lakh recruitment within 2 years, ₹ 5500 per quintal bonus to tendupata collectors, ₹ 10000 annually to landless and agricultural laborers.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले तीन नवंबर को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया।
देखें यहां आपके लिए क्या –
– 2 साल के भीतर एक लाख भर्ती करेंगे।
– तेंदूपता का संग्रहकों ₹5500 प्रति क्विंटल बोनस देंगे।
– भूमिहीन और खेतीहर मजदूर को ₹10000 सालाना मदद।
– आयुष्मान भारत योजना: 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
– हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआइटी।