कर्जमाफी की घोषणा से भाजपाइयों के पेट में हो रहा दर्द : भूपेश बघेल

Date:

कांकेर. भानुप्रतापपुर में सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, रमन सिंह ने लगातार 15 साल तक ठगने का काम किया. 21 सौ में धान खरीदने और 300 रुपए बोनस देने की बात कही पर नहीं दिया. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी तो बोनस देना बंद कर दिया. इसी कारण किसानों को दो साल का बोनस नहीं मिला. इसे देने की घोषणा हमने की, लेकिन केंद्र सरकार ने बोनस देने पर रोक लगा दिया है. इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है पर अभी तक कोई अनुमति नहीं दी.

सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार किसान के विराेध में लगातार काम कर रही है. जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया. आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया. 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मोदी सरकार ने सबसे खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था, रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने वादा किया था पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे रमन सिंह और दिल्ली वालों ने ठगा नहीं. हमने कांग्रेस सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद दो घंटे में ही 19 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. 1700 आदिवासी किसानों को जमीन का पट्‌टा दिया गया. 4000 प्रति मानक बोरा से तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा. सबसे ज्यादा गन्ना और मिलेट्स की कीमत छत्तीसगढ़ में है. चुनाव के बाद बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी.

भूपेश बघेल ने कहा, पूर्व सीएम रमन सिंह की नामांकन रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात कही थी. सबसे बड़े भ्रष्टाचारी रमन सिंह है. चावल, राशन, कोयला घोटाला किया, उन्हें पहले उल्टा लटकाना चाहिए.

सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस ने अब तक चार गारंटी की घोषणा की है. जाति जनगणना, साढ़े 17 लाख गरीब परिवार को आवास, 20 क्विंटल धान खरीदने और किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कांग्रेस ने की है. कर्जमाफी की घोषणा से भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. मोदी छत्तीसगढ़ में हर बार लबारी मारकर जाते हैं. वे कहते हैं कि धान भाजपा सरकार खरीदती है. मोदी सरकार बताएं कि छत्तीसगढ़ में 2600 में धान खरीदते हैं तो अपने क्षेत्र यूपी, गुजरात में 1200 रुपए क्विंटल में क्यों धान खरीदते हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अश्लील गानों पर नाचा … मंच पर उड़ते रहे नोट, रोजगार सहायकों का कारनामा

बैकुंठपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील...

DHAN KHARIDI: धान खरीदी केंद्र में 8 लाख का घोटाला, समिति प्रभारी पर FIR दर्ज

DHAN KHARIDI: महासमुंद। जिले के धान उपार्जन केंद्रों में...