CG CONGRESS LIST : छन्नी साहू सहित 6 विधायकों कटी टिकट, तो इन 4 महिलाओं को कांग्रेस दिया मौका ..

Date:

CG CONGRESS LIST: 6 MLAs including Chhani Sahu were denied tickets, then Congress gave a chance to these 4 women..

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में छन्नी साहू सहित 6 विधायकों की टिकट कटी है। वहीं लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अपनी सीट बदल ली है। इस बार कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ अपनी पहली सूची में चार महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है।

सीएम बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने आगे लिखा कि अब क्षेत्र की जनता भी आशीर्वाद देगी। शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है। सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। पाटन से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार किया।

डौंडी लोहारा – अनिला भेड़िया

खैरागढ़ – यशोदा वर्मा

डोंगरगढ़ SC – हर्षिता स्वामी बघेल

भानुप्रतापपुर – सावित्री मांडवी

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...