CG ELECTION WATCH : अब सर्वे के आधार पर प्रत्याशी होंगे तय .. रणनीति बदलने पर विचार कर रही भाजपा

CG ELECTION WATCH: Now candidates will be decided on the basis of survey.. BJP is considering changing the strategy.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच भाजपा में एक दूसरे को लेकर खींचतान खुलकर सामने आ रही हैं। पार्टी ने सूची भी जारी नही की है इसके बावजूद विरोध के स्वर एक दम ऊंचे हैं।
बता दे कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पुरंदर मिश्रा का तो नाम विरोध के चलते हटने की प्रबल संभावना हैं। वही, अब तीन नए नाम पर विचार होगा। संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी और केदार गुप्ता इनके नाम सामने आ रहें हैं।
भाजपा को सिंधी समाज के दबाव और जगह-जगह विरोध के चलते कई सीटों में नुकसान होने की संभावना हैं। इसके चलते श्रीचंद सुंदरानी की लॉटरी खुल सकती हैं। जैसा कि धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से अनुज शर्मा का प्रबल विरोध होने से देवजी भाई पटेल को फायदा मिल सकता हैं।
वही, धरसीवाँ में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग हो रही है। रमन विरोधी को फायदा मिल सकता है। भाजपा की टिकटों में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा एक बेहद बड़ा मुद्दा हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में बन सकता है। भाजपा अपनी रणनीति बदलने पर विचार कर रही है।