Trending Nowशहर एवं राज्य

पितृपक्ष से पहले ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी तीर्थयात्रियों की मुश्किलें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ट्रेनों के लगतार केंसिल होने की सूचना से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज एक बार फिर कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है। बता दें कि दुर्ग स्टेशन से यूपी बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। पित्रृ पक्ष का आगमन होने ही वाला है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पीतरों की श्राद्ध के लिए तीर्थ यात्रा करते हैं। प्रमुख तीर्थ स्थल के लिए चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने से तीर्थयात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । अभी वर्तमान में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण एवं विद्युतीकृत का कार्य एक साथ किया गया है । वहाँ लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लाजकुरा एवं ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनो के मध्य एक नये लोकेशन पर परिवर्तित किया जा रहा है । इस वाई-कर्व को वहाँ परिवर्तित करने से अप एवं डाउन दोनों दिशाओ में रेल परिचालन और भी व्यवस्थित एवं प्रभावी हो सकेगा । इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन दिनांक 02 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2023 तक प्रभावित रहेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-
रद्द होने वाली गाडियां

दिनांक 06 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 07 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ,4 से 20 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 03 से 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, दिनांक 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 10. दिनांक 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: