Trending Nowशहर एवं राज्य

सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद रायपुर पहुंचे, डीजीपी अशोक जुनेजा ने की अगुवानी, हलचल तेज

रायपुर। CBI Director Praveen Sood reached Raipur: सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद गुरुवार सुबह रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर डीजीपी अशोक जुनेजा और रायपुर आईजी ने उनकी अगुवानी की। एक लंबे अर्से बाद सीबीआई के किसी डायरेक्टर का पहला दौरा होगा। रायपुर में एजेंसी के भ्रष्टाचार निरोधक विंग का दफ्तर है। वे यहां लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

CBI Director Praveen Sood reached Raipur: बताया जा रहा है कि इस दौरान सीबीआई डायरेक्टर हाईकोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं में की गई सीबीआई जांच की मांग के संदर्भ में एजेंसी की ओर से रिप्लाई पर भी चर्चा करेंगे।

CBI Director Praveen Sood reached Raipur: बता दें कि हाल में ईडी ने शराब घोटाले और ननकीराम कंवर ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर सरकार ने 2019 से रोक लगा रखा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की जा सकती है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: