RAHUL GANDHI IN RAJASTHAN : स्कूटी में सवार होकर पिंक सिटी की सैर पर निकले राहुल गांधी, तस्वीरें वायरल ..

Date:

RAHUL GANDHI IN RAJASTHAN: Rahul Gandhi went on a tour of Pink City riding a scooty, pictures went viral..

डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव करीब आ गए हैं. इस बीच नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जयपुर पहुंचे. यहां सीएम अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी जयपुर की सड़कों पर स्कूटी की सवारी करते नजर आए. इसके बाद राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

दीगर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज यानी शनिवार को जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी की अगवानी की.

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया. आपका आगमन हमेशा ही राजस्थानवासियों को नव उल्लास और ऊर्जा से भर देता है.’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस पार्टी के भवन को शिलान्यास –

आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पार्टी के भवन को शिलान्यास होगा .कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों शिलान्यास कार्यक्रम होगा. इन दोनों नेताओं के जरिये पार्टी यहां पर एक जुटता का संदेश भी देगी. इसलिए मौके पर कांग्रेस के कई नेता पांडाल और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए देर रात तक लगे रहे. मंच की तैयारी से लेकर, मंच पर कुर्सी और कौन नेता कहां बैठेगा इस व्यवस्था भी सुनियोजित ढ़ंग से किया जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी के नेता सुरेश यादव और राम सिंह सामोता ने बताया कि लाखों की संख्या में यहां पर कार्यकर्ता आएंगे. सियासी ऐतबार से देखें तो इस कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार जोरशोर से जुटी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में जोश और एकजुटता का संदेश देने पुरजोर कोशिश रहेगी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related