Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

CG BREAKING: 2 Naxalites surrender

सुकमा। छ.ग. शासन के ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ (नई सुबह-नई शुरूआत ) से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सली थाना किस्टाराम क्षेत्र के निवासी हैं।

जिला सुकमा में में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास-विकास-सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ (नई सुबह, नई शुरूआत) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 02 जनमिलिशिया नक्सलियों क्रमशः 01. ताती जोगा (मिलिशिया सदस्य), 02. दुधी मुक्का (मिलिशिया प्रशिक्षक +डॉक्टर टीम सदस्य,), दोनों साकिनान थाना किस्टाराम क्षेत्र के द्वारा आज दिनॉक 22.09.2023 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधीकारी, 212 वाहिनी सीआरपीएफ, हेमंत प्लास, सहायक कमांडेन्ट 208 कोबरा वाहिनी एवं उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। नक्सली सदस्यों के आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना किस्टाराम जिलाबल, एसटीएफ टीम पोटकपल्ली, 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 208 कोबरा वाहिनी का विशेष प्रयास रहा। नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाए प्रदाय कराया जायेगा।

Share This: