CG BREAKING : हैदराबाद के लिए रवाना सीएम, पीएम पर झूठ बोलने का लगाया आरोप ..

Date:

CG BREAKING: CM leaves for Hyderabad, accuses PM of lying..

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिवसीय हैदराबाद दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में सीएम बघेल शामिल होंगे. यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी. जिसमें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैदराबाद रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी. सीएम ने बताया कि हैदराबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठक है. हमे भी बुलाया गया है. आगामी चुनाव समेत कई विषयों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि इनका काम केवल झूठ बोलना है. चार साल पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारियों को लेकर गए थे. पीयूष गोयल ने कहा समर्थन मूल्य से ज्यादा दे रहे है. इसलिए आपका चावल हम नहीं खरीदेंगे, चावल का कोटा उन्होंने नहीं बढ़ाया गया। उसे हमें बाजारों में भेजना पड़ा, फिर से आकर झूठ बोल कर जा रहे हैं, पहले 86 लाख था अब 61 लाख कर दिए, हमें अभी खाद्य विभाग से 6 हजार करोड़ रुपए लेना है चावल से, पैसा छग के विकास में लगता, यह रोकने में लगे हुए है आए है तो देकर जाते, छग के लोगों का हित चाहते, उन्हें छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ है, छत्तीसगढ़ महतारी को भी मजबूरी में लगाए है, वो भी सीढ़ी चढ़ने में, इनकी मानसिकता नहीं बदलना है.

https://x.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1702937022342844685?s=20

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING : कर्रेगुट्टा में IED हमला, 11 जवान घायल

CG BREAKING : IED attack in Karregutta, 11 soldiers...

TRUCK ACCIDENT JAM : केशकाल घाटी ठप

TRUCK ACCIDENT JAM : Keshkal Valley stalled केशकाल. केशकाल घाटी...

CG BREAKING: लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, डिलीवरी के बाद मां-बच्चे की मौत

CG BREAKING: गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा में संचालित लक्ष्मी...

CG LOVE TRAP CASE : आदिवासी युवती से लव-जिहाद ..

CG LOVE TRAP CASE : Love-jihad with a tribal...