CG POLITICS: Dissatisfaction over ticket distribution in Kota Assembly, a large number of Congress leaders came to meet Baij
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल तो बज चुका हैं लेकिन हर पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असमंजस का माहौल हैं। वही कोटा विधानसभा में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस नेता काफी नाराज हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पार्टी से किसी स्थानीय को टिकिट देने की मांग कर रहें हैं। वही, आज भारी संख्या में दीपक बैज से कांग्रेस नेता मिलने पहुंचे। सभी नाम के पैनल को लेकर नाराजगी जाता रहे हैं। पैराशूट उम्मीदवार का विरोध किया जा रहा हैं। बहरहाल, इस विरोध के बीच देखना होगा की पार्टी क्या फैसला लेती हैं।
