Trending Nowशहर एवं राज्य

TRANSFER BREAKING : 2 IPS, 33 SDPO का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

TRANSFER BREAKING: 2 IPS, 33 SDPO transferred, state government issued order

पटना| बिहार में पुलिस अफसरों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुआ है। इसमें दो महिला IPS अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा 33 एसडीपीओ को इधर से उधर किया गया है। पटना सदर की एसडीपीओ काम्या मिश्रा का ट्रांसफर को प्रमोशन देकर (सहायक पुलिस अधीक्षक) अपराध अनुसंधान विभाग में पोस्टिंग दी गई है। ये 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं।

वहीं, औरंगाबाद की एसडीपीओ और 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सेहरावत को पटना सदर का एसडीपीओ बनाया गया है। हाल ही में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से बहस को लेकर स्वीटी सेहरावत सुर्खियों में आई थीं। औरंगाबाद में चोरी की बढ़ती घटनाओं की शिकायत लेकर निखिल कुमार शिकायत करने गए थे। इन अफसरों के तबादले की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी की है।

इसके साथ ही 33 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। जिसमें नुरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था का पटना से तबादला कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ, नालंदा भेजा गया है। वहीं रहमत अली,पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर खगड़िया का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि प्रवेन्द्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात का पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है।

नवल किशोर,पुलिस उपाधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, सारण भेज दिया गया हैं। सिन्धु शेखर सिंह,पुलिस उपाधीक्षक, मद्यनिषेध, बिहार, पटना से तबादला कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, तारापुर, मुंगेर भेज दिया गया है।

वहीं, शिवहर पुलिस हेडक्वार्टर में एएसपी पद पर तैनात शशिशंकर कुमार को कटिहार सदर का नया SDPO बनाया गया है। जबकि पटना के ट्रैफिक एएसपी प्रवेंद्र भारती को मधेपुरा सदर का नया SDPO नियुक्त किया गया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: